टड़ियावां हरदोई।बिगत माह 8 जनवरी की रात थाना टड़ियावां क्षेत्र के सिकरोहरी पुल के पास दंपति की नहर में कार गिरने के मामले में पति तबरेज़ किसी तरह नहर से बच कर निकल आया था और उसकी पत्नी आशमा गायब थी जिसका शव दो दिन बाद कछौना थाना क्षेत्र में डबल नहर के पास नहर के किनारे मिला था। उपरोक्त पूरे मामले में मायके पक्ष थाना क्षेत्र के ही निवासी मोहल्ला सैदबाड़ा नगर पंचायत गोपामाऊ निवासी नूरहसन पुत्र मौला ने पुलिस को दी तहरीर में थाना क्षेत्र के गाँव अहिरोरी निवासी लड़की के पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने व दहेज हत्या का आरोप लगाया था। जिसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पानी मे डूबकर मरने की शिनाख्त आयी थी। मायके पक्ष लड़की के माँ बाप व भाई आदि संतुष्ट नही थे। जिसके चलते मायके वालों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से पुनः पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिसके बाद मायके पक्ष के लाख प्रयासों के बाद जिलाधिकारी के निर्देशन पर सदर के उप जिलाधिकारी व सर्किल हरियावाँ के सीओ की मौजूदगी में कस्बा गोपामाऊ पहुँच कर मृतका आसमा के शव को कब्र से पुनः निकलवाकर पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराने को लेकर शव को भेजा गया।
इरफान खान यूपी हेड बांगरमऊ उन्नाव।