ज़िला उन्नाव/नगर के मोहल्ला मुन्नू मियाँ तलैया निवासी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जुम्मन खा के पुत्र शहंशाह खा की दरवाजे खड़ी दो कारो की बैटरी, डेक मशीन तथा दस्तावेज,प्रज्ज्वल शर्मा की कार से बैट्री, डेक मशीन,साउंड सिस्टम दस्तावेज तथा घर के निकट लगे टेलीफोन टावर की बैट्रीया पार कर दी गयी।एक ही रात में बेखौफ चोरों द्वारा कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से स्थानीय लोग में भय का माहौल ब्याप्त होता दिख रहा है तो वही नगर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही पैदल गस्त की भी पोल खुलती दिख रही है।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव