उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्रखेड़ा निवासी 20 वर्षीय अखिलेश पुत्र अमर सिंह प्रतिदिन सुबह नगर में आकर दूध बेचने का कार्य करता था। इसी क्रम में आज वह नगर आया हुआ था। तथा दूध बेचने के बाद किसी आवश्यक कार्य से बाइक द्वारा जा रहा था तभी मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग पर कल्याणी हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के सामने उसे एक तेज गति के अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे ट्रक के पहिए के नीचे कुचलकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गयी तथा घटना की सूचना पर स्थानीय अस्पताल पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई।जिसके बाद पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव