ज़िला उन्नाव कोतवाली बांगरमऊ के क्षेत्र स्थित गांव सईदापुर मजरा गौसा प्रयागपुर निवासी दिनेश दीक्षित प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी है।वह प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए आई रकम से अपने पैतृक कच्चे मकान को ध्वस्त कर मजदूरों से नींव की खुदाई करा रहा था. उसी दौरान नीव में एक मिट्टी का घड़ा निकला, जिससे 96 सिक्के निकले, जो मुगलकालीन प्रतीत हो रहे थे. सिक्के मिलने पर दिनेश और उसके भाई आपस में छीना-झपटी करने लगे. वहीं ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर सभी 6 भाइयों में 16-16 सिक्कों का आपस में बंटवारा कर दिया।कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 81चांदी जैसे सफेद धातु के सिक्के बरामद कर लिए गए हैं. शेष एक भाई सिक्के कानपुर बेंचने गया हैं. उस को अवगत करा दिया गया है कि यह पुरातत्व विभाग की धरोहर है और वापस आकर कोतवाली में सिक्के जमा करें।
रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव