ज़िला लखीमपुर खीरी/बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर दक्षिण निघासन रेंज द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज निघासन खीरी की छात्राओं एवं अध्यापकों को लेकर राम सागर ताल पर बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में छात्राओं को राम सागर ताल में प्रवासी पक्षियों साइबेरियन पक्षी लालसर,जलकौवा,पनडुब्बी,किंगफिशर, सारस पक्षी आदि पक्षियों को दिखाया गया। छात्राओं को पक्षियों का हमारे जीवन में महत्त्व एवं उनकी सुरक्षा के लिए विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राम मिलन, शिव बाबू सरोज वन दरोगा, मनोज कुमार यादव वन दरोगा, भूपेंद्र कुमार वनरक्षक, ताज मोहम्मद वनरक्षक , मोहन टीसी , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज निघासन खीरी के अध्यापक , अध्यापिका एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन