जनपद महाराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र ग्राम सभा अमहवां का मामला संज्ञान में आया है जहां ग्राम सभा के बीचो बीच 500 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी कच्ची नाली है ।जिसमें बरसात से लेकर हैंड पंप एवं शौचालय के पानी का बहाव उसी नाले में होता है ।बड़े ही खेद की बात कि आज तक उस नाले की सफाई नहीं हो पाई जिसके चलते गांव में संक्रमण का
भय उत्पन्न हो गया है जिसको लेकर ग्राम सभा में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं उसी को लेकर अमहवां के निवासी मोहम्मद शमी पुत्र अब्दुल हमीद ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक शिकायत पत्र भेजा है इसके पहले नाले की शिकायत कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से लगातार संबंधित अधिकारियों को करते आ रहे हैं ।जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं निकला जिससे उदास होकर इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। जिसमें नाली का एवं कचरे का पूरा विवरण देते हुए इन्होंने मांग किया है की यदि इसकी जांच कराके उचित व्यवस्था नहीं कराई गई तो आए दिन महामारी वायरस संक्रमण उत्पन्न होने से उस ग्राम सभा में बसे लोग हमेशा बीमारी के चपेट मे आते रहेंगे।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की रिपोर्ट।