अलीगढ़ चंडौस। चंडौस कोतवाली में आज नवागत इंस्पेक्टर ने कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किया। गैरतलब है कि चंडौस कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था। पिछले 7 दिन से चंडौस कोतवाली में कोतवाल का पद रिक्त चल रहा था। कोतवाली का प्रभार सब इंस्पेक्टर पवन कुमार संभाल रहे थे। रविवार की देर रात एसएसपी ने चंडौस कोतवाली में इंस्पेक्टर विनोद कुमार को तैनाती दी थी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मंगलवार की दोपहर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किया। नवागत इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। महिला सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जायेगा क्षेत्र के स्कूल,कॉलेजों के आस, पास सिविल वर्दी में महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।
रिपोर्ट/अरुण शर्मा
चंडौस, अलीगढ़।