ज़िला महराजगंज/नेपाल के कपिलबस्तु से नौतनवा सेना मे भर्ती होने आये तीन नेपाली युवक , व्हाईट हाउस के बगल मे कालिका हाट मे रुके हुये थे रात मे सोते समय चोरों ने सामान सहित नगद रुपए 25000/ भी चुरा लिए । नौतनवा ईन्टर कालेज मे नेपाली युवको की भर्ती चल रही भारी संख्या मे नेपाली युवक नौतनवा आये हुए है । जिसमें सोनम पौडेल ,हेमन्त पौडेल , खगेन्द्र भुषाल ,ने बताया की हमारे कपडे तथा 25000/ रुपए नगद और सभी कागजात चोरों ने अपने साथ उठा ले गये । तीनो युवक पहले व्हाईट हाउस में रुके हुये थे लेकिन रात मे मैनेजर ने हम लोगो को बगल मे बने कालिका हाट मे भेज दिया ।नौतनवा मे सेना मे भर्ती होने का कार्य कल से शुरु होने है । हजारो की संख्या मे आये नेपालियों को रहने खाने की व्यवस्ता बल्लू लारी ,और मोहम्द साबी ,ने संभाल रखी है ।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की रिपोर्ट।