जनपद फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज की थाना क्षेत्र नगला खंगार पुलिस ने एक अभियुक्त जिस पर इनाम ₹20000 का है उसे गिरफ्तार कर लिया है इस अभियुक्त का नाम निवासी नगला धनपाल कन्हैयालाल है इस व्यक्ति के पास से एक तमंचा तीन कारतूस बरामद किए हैं इस अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ लालता प्रसाद उप निरीक्षक राजीव चित्रांशी कॉन्स्टेबल राकेश कुमार ओमबीर आदि थे।
रविंद्र कुमार सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद