जिला मैंनपुरी ।उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री रामनरेश अगिनहोत्री की भोगांव विधानसभा ग्राम क्षेत्र में सड़कों हाल बेहाल है दलदल भरी सड़को से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी कड़ी में भोगांव मंडी के सामने से नगला शीश मार्ग जो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाया गया है इस मार्ग पर 2 वर्ष से अधिक समय हो गया है गहरे गहरे गड्ढे हैं जहां से निकलना बहुत कठिन हो रहा है इस सड़क के खराब होने के संबंध में कई बार आबकारी मंत्री को भी पत्र लिखा गया तथा मौखिक भी कहा गया जिसपर मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को इस मार्ग को ठीक कराएं जाने के लिए फोन से कहा पत्र पर लिखित भी आदेश किये गए लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है ।थोड़ी सी भी बरसात होती है तो यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है और आवागमन में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है मंडी के सामने चार चार फीट गहरे गड्ढे हैं यहां से वाहनों से तो क्या पैदल निकलना भी दुश्वार हो रहा है इस मार्ग से रोज सैकड़ों की संख्या में बाहन हजारों की संख्या में लोग निकलते हैं ।क्षेत्र के रामसेवक राजपूत ,पूरन सिंह राजपूत ,अहिबरन सिंह , गणेश चंद ,दिनेश चंद शाक्य, रामसेवक राजपूत ददा ,रोहन लाल श्रीवास्तव ,मिलापसिंह ,मलखान सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से इस मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्टर डॉ गिरीश शाक्य
आज का अपराध न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ मैनपुरी
8077638288