उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद कोटला रोड से सटे मंडी समिति थाना उत्तर क्षेत्र के अंदर से एक किसान का ट्रैक्टर चोरी हो गया जिसकी सूचना पाते ही किसान ने डायल 112 को फोन किया सूचना देने के बाद जब काफी देर तक कोई नहीं आया तो किसान हड़बड़ा गया और वह मंडी सचिव की पूर्णतया लापरवाही सामने आई है यह कहते हुए वह मंडी परिसर में लगे कैमरों की तरफ देखकर चिल्लाने लगा और कहने लगा कि इसमें मंडी परिषद की सुरक्षा व्यवस्था में पूर्ण से लापरवाही सामने आ रही है और मंडी परिषद में कैमरे की तरफ जब देखा गया तो कैमरे बंद मिले उसके बाद वह भी हताश हो गया पूछने पर बताया कि कुछ ही दिन पहले नया ट्रैक्टर खरीदा है और जिसका नंबर यूपी 83 AQ 06 77 है फिलहाल किसान के अनुसार उसने अपनी सूचना डायल 112 को अवगत करा दी है और वह मंडी सचिव मौजूद न होने के कारण अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका थाने पर।
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्ट,किशेन्द कुमार
ब्यूरो फिरोजाबाद