जिला मैनपुरी करहल के किरथुआ मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर समाजसेवियों ने वितरित की खिचडीसमाजसेवियों ने खिचड़ी भंडारे का आयोजन कर असहायों को वितरित की सॉले सर्द मौसम को देखकर असहायों को वितरित की है सॉले कार्यक्रम को देखकर बुद्धिजीवियों ने आयोजको की जमकर सराहना की है करहल के किरथुआ स्थित मंडी के प्रांगण में आयोजित किया गया कार्यक्रम इस अवसर पर सत्य प्रकाश यादव मंडी सचिव, जीवन यादव मंडी अध्यक्ष, रविंद्र यादव, कबीर यादव, अंकित गुप्ता, पिंटू यादव, गोल्डी यादव, जयवीर यादव समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर डॉ गिरीश शाक्य
आज का अपराध न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ मैनपुरी
8077638288