जिला फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र सिरसागंज चंदपुरा में रोड पर ट्रैक्टर का कल्टीवेटर रखा हुआ है कई बार मना करने से भी नहीं हटाया गया रोड पर भारी आवाजाही रहती है कभी न कभी बड़ी अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है सड़क से कंट्री बेटर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं जो कि बिल्कुल पटरी के किनारे रखा हुआ है कभी भी बड़ी होनी का हादसा हो सकता है रात ने चलने वाले ओवरटेक करते समय चपेट में आ सकते हैं उसके जस्ट पीछे सड़क के किनारे एक गड्ढा है वह भी जस्ट सड़क के किनारे पर ही है नल का पानी एकत्रित होता है और उस पानी को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है वहां पर भी काफी कीच कांच रहती है रोज एक जो मोटरसाइकिल रपट कर गिर जाती है लेकिन इन सभी का अनदेखी का सामना हो रहा है लोग आदत से बाज नहीं आ रहे हैं प्रशासन मौन है रोड पर गंदगी करना किसी अराजक चीज को किनारे रखना कानूनन अपराध है।
रिपोर्ट डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी 96 3455 9975