मैनपुरी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान। अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो कोरोना की बैक्सीन है ये भाजपा की बैक्सीन है इसे मैं नहीं लगवाऊंगा, ये कहकर देश के वैज्ञानिकों का अपमान किया, देश के वैज्ञानिकों से क्षमा मांगनी चाहिए, कहते है कि ये बीजेपी की बैक्सीन है, सपा की बैक्सीन बनाके देखो। केशव प्रसाद ने किसान कानून के विरोध करने पर अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुलायम सिंह तो किसान है उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन शायद अखिलेश यादव जी को धनियां और गाजर के पत्ते का अंतर पता नहीं होगा, रवी और खरीफ की फसल का अंतर पता नहीं होगा, वो किसान की बात करने लगे है। ममता बनर्जी को लेकर केशवप्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल जाता हूं वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थी, जय श्रीराम का नारा सुनते ही, जैसे भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब ऐसे भड़क जाती है बड़ी तेजी से।
रिपोर्टर अमित कौशिक
आज का अपराध न्यूज़
मंडल प्रभारी आगरा
9359816032