लखीमपुर खीरी:निघासन उत्तर प्रदेश भर में चल रहे नारी सशक्तिकरण अभियान “मिशन शक्ति” के तहत कार्यालय व अन्य संस्थाओं / इकाईओं में कार्यरत महिलाओं के साथ जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया है । महात्मा बुद्ध लोक कल्याण डिग्री कालेज कस्बा निघासन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान *निघासन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा व तहसीलदार धर्मेन्द्र पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह एवं उ0नि0 करूणेश चन्द्रशुक्ला* व समस्त पुलिस बल मौजूद रहा साथ ही डिग्री कालेज की प्रधानाचार्य निरूपमा दीक्षित व समस्त कालेज स्टाफ की उपस्थित में महिला जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें भारी संख्या में छात्र व छात्राओं ने सेमिनार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्र0नि0 डी0के0 सिंह द्वारा छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महिलाओं एवं बालिका सम्बन्धी अपराधों के प्रभावी रोकथाम व उनके अधिकारों के बारे में सभी को जागरूक किया वहीं कालेज की छात्राओं ने भी मिशन शक्ति पर अपनी कविता के माध्यम से अपने अपने विचार प्रकट किये।
राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन लखीमपुर खीरी