जिला मैनपुरी के थाना बिछमा क्षेत्र जमथरी के पास ऑटो चालक ने थाने में ₹20000 की झूठी सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मामला एक्सीडेंट का निकला ललित कुमार गुप्ता राकेश गुप्ता निवासी कीरतपुर अपने टैंपू से आ रहा था तभी रोहित सन ऑफ संजय सिंह अमित पुत्र लखनलाल मोंटी उर्फ अरविंद कुमार की की बाइक गाड़ी टैंपू से टकरा गई जिससे बाद विवाद हो गया था उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो मामला झूठ निकला झूठी सूचना देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर के कार्रवाई की।
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी