महराजगंज जनपद के तहसील क्षेत्र निचलौल, का ग्राम सभा रामनगर जहां कोटे की समस्या को लेकर जिला अधिकारी महाराजगंज को चुनाव के लिए ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सौंपा ।
बताते चलें जनपद महाराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र का ग्राम सभा रामनगर जहां के कोटेदार हरिंदर गॉड रहा करते थे जिनकी मृत्यु 2 माह पूर्व हो गई है। जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों द्वारा जिला अधिकारी महाराजगंज, उप जिलाधिकारी निचलौल, को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की रामनगर में कोटेदार के मृत्यु होने के बाद सस्ते गल्ले की दुकान को चुनाव के माध्यम से नए सिरे से करा दिया जाए क्योंकि इसके पहले भी तमाम लोगों की शिकायत कोटेदार के प्रति हुआ करती थी ।लेकिन उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था ।जिसको लेकर आज ग्राम सभा में चर्चा का विषय बना हुआ है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्रामवासी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव कराकरके नए कोटेदार की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र देकर चुनाव की मांग किया है । जिसमें रामबचन गुप्ता, कमलेश चौधरी, अर्जुन गौतम, लक्खी चौधरी, सुनील मिश्रा, रमेश सहानी, पिन्टु सहानी, रिंकू सहानी, बुद्धि राम यादव, शंभू गुप्ता ,सोनू चौधरी, मनसूर अली, नरेंद्र गुप्ता ,आदि लोग ने चुनाव की मांग किया है।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्रा की रिपोर्ट।