मैनपुरी/किशनी में साईं पेट्रोल पंप के निकट खेत में टावर लगने के लिए मुआवजा मांगने पर जेई ने पीड़ित किसान को पहले तो थाने में बंद कराया और बाद में धमकाते हुए कहा की मुआवजा नहीं देंगे जो करना है कर ले जबकि किसान का कहना है कि उसकी 4 बीघा गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है ठेकेदार मुआवजा नहीं दे रहा है जिससे क्षुब्ध होकर किसान टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगाl जिससे तहसीलदार एवं एसडीएम मौके पर पहुंचे टावर पर चढ़े किसान को काफी समझाया गया लेकिन वह मुआवजे की मांग पर अड़ा है।
रिपोर्ट रामसागर शाक्य ब्लॉक प्रभारी किशनी आज का अपराध न्यूज़