जिला फिरोजाबाद थाना सिरसागंज चौकी अराव गांव भारौल मैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार यादव ने गांव गांव जाकर हलवाई और डेरियो पर मारे छापे सभी हलवाई दुकानदारों को सफाई व उनके लाइसेंस बनवाने के लिए कहा और उनको एक हफ्ते का टाइम दिया जिससे 1 हफ्ते में सभी हलवाई लाइन के दुकानदार अपना अपना लाइसेंस बनवा लें जिसके पास लाइसेंस नहीं हुआ तो उनके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी हलवाई दुकानदारों से सफाई के बारे में समझाया और जिस हलवाई दुकानदार की दुकान पर गंदगी मिली तो उसका चालान काट दिया जाएगा और दूध की डेरियो पर भी सफाई के बारे में समझाया जिस डेरी पर सफाई नहीं मिली तो उनका भी चालान काट दिया जाएगा
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्टर अजय कांत
ब्लॉक अराव फिरोजाबाद