उन्नाव जिले में नहीं थम रही है रेप जैसी घटना पुलिस न्याय दिलाने में नाकाम।
उन्नाव जिले के थाना आसीवन हमेशा से चर्चित रहा है जहां धीरे-धीरे एक माह बीता जा रहा है लेकिन नाबालिक लड़की दर-दर की ठोकरें खा रही है लेकिन आसीवन पुलिस ने अभी तक अपराधियों को नही पकड़ पाई। और पीड़ित नाबालिक लड़की को आश्वासन देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात तो यह है 1 महीने में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप व छेड़ छाड़ जैसी घटनाएं एक ही थाने से आ चुकी है लेकिन आसीवन पुलिस लगातार पर्दा डाल रही है।सबसे पहले घटना 15 फरवरी सोफिया 13 वर्ष नाबालिग हुई घटना का शिकार वहीं दूसरी घटना 13 मार्च नेहा 10 साल की छात्रा पढ़ाने वाले शिक्षक की हुई शिकार वही तीसरी घटना 11साल की लड़की भी हुई घटना का शिकार कब तक डालती रहेगी उन्नाव जिले की चर्चित आसीवन पुलिस पर्दा वही एक लड़की को न्याय न मिलने पर आज फिर पहुंची उन्नाव एसपी की चौखट पर और एसपी उन्नाव से लगाइ अपराधियों को गिरफ्तारी करने की पुकार देखते हैं कि क्या उन्नाव पुलिस अब दिला पाएगी इस पीड़ित नाबालिग लड़की को न्याय।
रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव