जिला मैनपुरी बरनाहल क्षेत्र के पास चंदपुरा मैं कड़ाके की सर्दी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है रोड़ों पर सन्नाटा फैला हुआ है 26 जनवरी और 27 जनवरी को मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है गरज के साथ पानी भी बरसने की संभावना है तेज हवा चलने की भी अतः सभी लोगों से निवेदन है सर्दी का बचाव ठीक-ठाक से करें नाक मुंह को बंद करके ही घर से बाहर निकले ग्राम नगला मांधाता मैनपुरी बरनाहल के निवासी शहीद खान है पालतू कबूतर पाले थे सर्दी की वजह से दो कबूतर पक्षी मर चुके और अभी कुछ बीमार हैं हो सकता है इससे सावित होता हैं कि पक्षियों को भी अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है
रिपोर्टर डॉ संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़
जिला संवाददाता मैनपुरी