हाईवे पर बने हुए टोल प्लाजा जो कठफोरी उखाड़ के बीच में पड़ता है फोर व्हीलर पर एक तरफ का ₹55 किराया लगता था वही एक तरफ का ₹95 रुपए कर दिया गया है और दोनों तरफ का 190 रुपए का आम जनता को भरना पड़ रहा है इस भारी भरकम टैक्स से पर डे आने जाने बालों के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है उसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं।भारी भरकम वाहनों को टोल की वजह से इधर उधर हो कर लोकल रोड ओं से निकलने को मजबूर होना पड़ता है।
रिपोर्टर/डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध संवाददाता मैनपुरी