ज़िला मैनपुरी/हेलीकॉप्टर से मैनपुरी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा।हेलीकॉप्टर देखने के लिए सैकड़ों लोगों का क्वेश्चन फील्ड में लगा जमावड़ा।तस्वीर मैनपुरी शहर के स्टेशन रोड स्थित क्रिश्चियन मैदान की है जहां पर आज एटा के अलीगंज निवासी शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे के दुल्हन की विदा कड़ाने कासगंज से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मैनपुरी पहुंचा। बीती रात ही आर्यन की शादी मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के ग्राम चिर्रा निवासी रश्मि के साथ मैनपुरी के शौर्य पैलेस में उसकी शादी हुई थी और आज वह हेलीकॉप्टर से विदा कराने के लिए पहुंचा है इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए किशन मैदान में पहुंच गए। दूल्हे के पिता ने बताया कि उसने नोएडा से हेलीकॉप्टर साढ़े सात लाख में बुक किया था और उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हार्दिक इच्छा थी कि वह अपनी दुल्हन हेलीकॉप्टर में लेकर आए।
रिपोर्ट अमित कौशिक
आज का अपराध न्यूज़
मंडल प्रभारी आगरा
9359816032