जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार के ग्राम उरावर में आप उसी बंटवारे में परिवार में चली गोली जिससे एक युवक की पीठ पर लग गई मामला आपसी बंटवारे का था पहले आपसी परिवार में मारपीट हाथापाई हुई बाद में नौबत गोली चलने की भी आ गई जिससे मोनू पुत्र मुकेश बाबू के पीठ पर गोली लगी गोली लगने से परिवार में कोहराम मच गया देखते देखते भीड़ का तांता लग गया और आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को कॉल की गई 108 एंबुलेंस युवक को लेकर शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल ले गई जहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया उसके बाद उसे जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ ब्यूरो चीफ जिला फिरोजाबाद।