पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो लोगों को घुघुली पुलिस ने खन्डी चौराहे से किया गिरफ्तार।
बताते चलें । मामला उस समय तूल पकड़ा जब दुकान में गैस सिलेंडर से लगी आग को पुलिस बल द्वारा बुझाया जा रहा था। जिसके विरोध में निम्न लोग एकमत होकर नारेबाजी करते हुए पुलिस बल पर अपशब्दों का प्रयोग किया तथा शिकारपुर घुघुली मार्ग को जाम करके यातायात पूर्ण रूप से बाधित कर दिया इससे यह साबित हो गया कि सरकारी कार्य में बाधा डालना इन लोगों का मेन उद्देश्य था चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जिसके आरोप में स्थानीय थाना घुघुली ने (१)विनय कुमार पांडे उर्फ बबलू पांडे पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ पांडे। (२)त्रिपुरारी उपाध्याय उर्फ छोटू उपाध्याय पुत्र रिंकू उपाध्याय निवासी ग्राम पुरैना खंडी थाना घुघुली के उपर मुकदमा अपराध संख्या 64/2021 धारा 147, 186, 283, 341, 353, 50 4 भारतीय दंड वि०व 7 सिएल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर समय 15,50बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की रिपोर्ट।