उतरौला (बलरामपुर) :वापस लौटकर न आए हुसैन, या रब किसी गरीब का ऐसा सफर न हो। हजरत इमाम हुसैन के करबला जाने की याद में शिया समुदाय ने सफर ए इमामे हुसैन का जुलूस निकाला। 28 रजब को इमाम हुसैन मदीना से करबला की ओर सफर के लिए रवाना हुए थे। रफी नगर के मरहूम मसूद हसन के आवास से निकले जुलूस में अलम, अमारी के साथ ऊंटों का काफिला भी शामिल था। नोहाखानी के साथ सीनाजनी करते हुए अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत पर दुख जताया। मुख्य बाजार के रास्ते होकर जुलूस कस्बा चौकी के बगल से सुभाषनगर यावर हुसैन के इमामबाड़े पर जाकर खत्म हुआ। सलमान, फरमान, समीर रिजवी, नश्शन रिजवी, आदिल हुसैन, असलम रिजवी, कफील अब्बास, सबील रिजवी, अनी जाफरी, मोनू रिजवी, माही, नेहाल रिजवी, अशफाक, अशरफ रिजवी, ऐमन रिजवी, शहजादे जाफरी, असलम जाफरी, बब्बू जाफरी, अनीसुल हसन, अरसलान समेत सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।
ब्यूरो संतोष गुप्ता जिला बलरामपुर