ज़िला फ़िरोज़ाबाद की पुलिस टीम ने दोपहर 2 बजे मुहल्ला भीम नगर से अपहरण हुए 2 बच्चों को रिकॉर्ड 6 घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद आगरा के आगे न जा सके, पुलिस टीमों की मुस्तैदी और घेराबन्दी के चलते दोनो मासूमों को छोड़ भागे अपहरणकर्ता।दोनों बच्चों को आगरा के भगवान टॉकीज़ के पास से एक ढाबे के बग़ल से किया गया बरामद
बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाते ही सभी हो गए बेहद भावुक।
एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ने तत्काल प्रेस वार्ता कर दी सम्पूर्ण कार्यवाही की जानकारी।
अपहरण से संबंधित 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही सघन पूछताछ, जल्द होगी मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी।दोनो बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली टीमों को एसएसपी अजय कुमार ने ₹25,000/- नक़द ईनाम देने की की घोषणा।