फ़िरोज़ाबाद,थाना शिकोहाबाद फ़ेक इंडियन करेंसी नोट (नक़ली नोट) छापने वाले शातिर गैंग का भाण्डाफोड़ हुआ है, तथा दिल्ली निवासी गैंग लीडर तेजिन्दर सिंह @ काका समेत 5 गिरफ़्तार किए गए हैं।
🌑फ़िरोज़ाबाद / बाज़ारों में खपत के लिए बिल्कुल तैयार क़रीब 02 लाख रूपए के (100-100 के) नक़ली नोट भी बरामद हुए हैं।
🌑इसके अलावा, नक़ली नोट छापने के लिए प्रयुक्त प्रिन्टर, पेपर कटर, डाई-मशीन आदि 17 उपकरणों की भी बरामदगी हुई है।
🌑उल्लेखनीय है कि, गैंग के सरग़ना तेजिन्दर सिंह पर वर्ष 2000 से अब तक कुल 15 मुक़दमे दर्ज पाए गए हैं। यह नक़ली नोट छापने के मामले में चौथी बार जेल जा रहा है।
🌑इससे पहले सरगना तेजिन्दर सिंह पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, शाहदरा और रोहिणी इलाक़ों से कई बार जेल जा चुका है।
इस गैंग से हुई पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उस पर और गहराई से जाँच करने हेतु एक विशेष टीम लगाई गई है।
आज का अपराध न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/ज़िला फिरोजाबाद।