जिला मैनपुरी के कस्बा बेवर फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है यह लोग सिम लेने आए लोगों को सिम लेकर चालू करके देते नहीं थे बोलते थे सिम डीएक्टिवेट हो गई है फिर दूसरी सिम के लिए अप्लाई करना पड़ेगा और जो सिम पहलेवाली थी उसे अच्छे दामों में बेच दिया जाता था विशाल गुप्ता एके गुप्ता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है एक भाग गया है पुलिस ने इनके पास से 55 कार्ड बरामद किए हैं बरेली बदायूं दिल्ली आगरा कई जगह पर सिम कार्ड को बेचा गया है पुलिस इसकी जानकारी ले रही है कहीं यह सिम गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रही है इस की जांच चल रही है।
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी