निघासन खीरी ऐतिहासिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन निघासन सपा युवा नेता मनोज वर्मा ने किया
निघासन क्षेत्र के मिर्जागंज में ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन के दूसरे दिन का शुभारंभ युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने फीता काटकर किया।दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत जावेद (गनी जम्मू )और काली (शामली )के बीच हाथ मिलवा कर युवा नेता ने शुरुआत करवाई प्रतियोगिता में शौकत साकिर नूर( मेरठ) देवा थापा (नेपाल) कालीघाटा (राजस्थान) सहित तमाम देशभर के आए पहलवानों के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ। विजयी पहलवानों को युवा नेता मनोज वर्मा ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक सपा युवा नेता हकीमुल्लाह खान वरिष्ठ सपा नेता धनीराम मौर्या, आकाश मौर्या, विमलेश शर्मा, नीरज वर्मा, पंकज वर्मा,कल्लू शाह, सहित हजारों की तादाद में दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन लखीमपुर खीरी।