बाँगरमऊ(उन्नाव) दूसरे चरण का कोविड वैक्सिनेशन शुरू हुआ।
बांगरमऊ सीएचसी में शुरू हुआ कोविड वैक्सिनेशन।
खबर उन्नाव के बाँगरमऊ से है। बाँगरमऊ सीएचसी में दूसरे चरण का कोविड वैक्सिनेशन शुरू किया गया।
सीएचसी में बनाए गए दो वैक्सिनेशन रूम।
डाक्टर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार की मौजूदगी में पहला टीका आनंद कुमारी और रचना को लगाया गया है।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया है टीका के तुरंत बाद 30 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा। अगर किसी दशा में कोई असमान्य लक्षण मिलते हैं तो उसको एफटीआईआई रूम में उसका इलाज होगा। और दूसरा डोज 28 दिन के बाद दिया जाएगा। तब तक कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा।
रिपोर्ट-मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव।
मो:7388197925