बस्ती-हरैया थाना क्षेत्र में नरायनपुर बेलघाट मार्ग पर नरायपुर तिवारी गांव में काली मंदिर के निकट रविवार शाम 4:00 बजे तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार तीन युवक आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली बाइक सवारअनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे चले गये हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई अर्जुन 23 वर्ष पुत्र जोख निवासीू लहिलवारा थाना कप्तानगंज व राजकुमार 32 वर्ष निवासी शंभूपुर जबकि हरैया थाना क्षेत्र सिटकहिया निवासी शनि 22 वर्ष पुत्र हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हादसे की सूचना पर हरैया थाना प्रभारी विकास यादव मौके पर पहुंच गए हरैया पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा वाहनों को कब्जे में ले लिया।
रिपोर्टर-कर्मचंद्र यादव बस्ती यूपी-9565237687