जिला मैनपुरी के थाना क्षेत्र के घिरोर नगला भूड़ के पास डीसीएम सवारने बाइक सवार राजवीर सिंह सन ऑफ भगवान दास उम्र 25 बस अपनी बाइक से यूपी 82 R15 नगला बुंदेले जा रहा था तभी पीछे से डीसीएम ने जोरदार इसे टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल हो गया घायलों को पुलिस ने चिकित्सालय भिजवाया जहां उसकी पैर की हड्डी टूटी हुई थी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया डीसीएम पुलिस की कस्टडी में है।
रिपोर्ट/डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी