जिला मैनपुरी कुरावली के नगला कोठी शरीफ पुर निवासी की त्रिलोकपुरा से दावत खाकर लौटते समय लखौरा पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को आगरा के लिए रेफर कर दिया है जिसका इलाज आगरा में चल रहा है मृतक का नाम अवनीश कुमार सन ऑफ श्याम बाबू उम्र 16 वर्ष है आशीष कुमार गंभीर घायल हैं।
रिपोर्टर,डॉक्टर संतोष चौहान आज का अपराध न्यूज़ संवाददाता जिला मैनपुरी 96 3455 9975