प्रयागराज/सोरांव ब्लाक मऊआइमा और सोरांव थानांतर्गत सराय दीना गांव एक बार फिर हत्या से इलाका दहल गया। पंद्रह दिन पूर्व सोरांव थाना क्षेत्र के देवा पुर में किसान को जला कर मार डाला गया था। वहीं शनिवार को छप्परनुमा बरामदे में सो रहे मां बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि सोरांव थाना के क्षेत्र में सुरेन्द्र पासी उर्फ टिड्डू (22) और उनकी मां धर्मा देवी (55) पत्नी रामसजीवन घर के बरामदे में सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हत्यारों घारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। सुबह लोग शौच के लिए उठे तो देखा कि उनकी लाश पड़ी हुई थी l देखते ही देखते लोगों का मजमा लग गया तथा लोगों में दहशत का माहौल है l मृतक सुरेन्द्र धर्मा देवी के तीन बच्चों में दूसरे नंबर पर था। सूचना पर एसपी गंगापार धवल जायसवाल,सीओ अमिता सिंह तथा कई थाने की पुलिस के मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर जमीनी विवाद में हत्या की बात कही। तथा मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार मौर्य मऊआइमा प्रयागराज