निघासन सीएचसी में शुरू हुआ कोविड19 का वैक्सिनेशन, अस्पताल के स्टाफ PMW विमल शंकर अवस्थी को लगा पहला टीका, समस्त स्टाफ को लगाया जाएगा टीका, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू वर्मा, राजेस्वरी देवी सहित आंगनवाड़ी, संगनी श्रद्धा पाण्डेय, सहित आशा बहुओं को भी लगाया जा रहा टीका।
राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन खीरी।