जिला मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर प्रकाश सिंह भदोरिया की शस्त्र लाइसेंस की दुकान सीओ दछन प्रसाद गौड़ और एसडीएम अनिल कुमार कटि यार के साथ अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया और दुकानदारों से लाइसेंस व कारतूस की भी पूरी जानकारी ली कितने लाइसेंस जमा है कितने बाकी हैं कितने कारतूस लिखत मैं मौजूद हैं सीओ द छन प्रसाद गॉड ने बताया पंचायत चुनाव के आते ही शस्त्र लाइसेंसों की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट/डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी