जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नारखी में ग्राम कुतुबपुर में एक छज्जा गिरने से 13 लोग घायल हो गए जिसमें बुजुर्ग बच्चे महिला आदि शामिल है बताते चलें के ग्राम कुतुबपुर में नारखी क्षेत्र में एक बारात आई थी उस बारात को देखने के लिए एक जर्जर छज्जा जिस पर बच्चे महिलाएं देखने के लिए खड़े हो गए अचानक से यह छज्जा गिर गया तो नीचे खड़े व्यक्ति भी घायल हो गए तथा ऊपर से आए महिला बच्चे भी घायल हो गए गनीमत रही यह घटना बहुत बड़ी नहीं हुई।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद