जिला फिरोजाबाद सिरसागंज के ब्लॉक अराव ग्राम भारोल में महीनों से नालियों की सफाई नहीं की गई है जिससे बाजार में गंदगी रहती है नालियों का पानी दुकानों के सामने भर जाता है जिससे दुकान वालों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है नालियों की सफाई ना होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है जिस से तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है तीन तीन सफाई कर्मी होने के बाद भी बाजार की नालियों की सफाई नहीं होती है नालियां चोक होने का कारण बाजार में एक सरकारी हेड पंप बताया जा रहा है
हेडपंप पर शाम को लोग दारू पीकर क्लास में ही नाली में फेंक देते हैं इसलिए नाली चौक हो जाती हैं उनकी सफाई टाइम पर न होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है जब कि भारत सरकार ने हर गांव मेंजगह जगह लिख रखा है स्वच्छ भारत फिर भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं कचरे को उठाकर नाली में ही फेंक देते हैं जिससे नालियां चोक हो जाती है और बीमारियां पनपती रहती हैं
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्टर अजय कांत
ब्लॉक अराव फिरोजाबाद
96 3482 4361