जनपद बलरामपुर नगर के बड़ा परेड ग्राउंड मैं नारी सशक्तिकरण अभियान पर आधारित भारतीय संस्कृतिक शीतल महोत्सव चल रहा है नारी सशक्तिकरण अभियान पर आधारित भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव में महिला सशक्तिकरण के जागरूक महिलाओं को व मंच पर रंगारंग कार्यक्रम करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,गैसड़ी विधायक शैलेश सिंह शैलू,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर, भाजपा नेत्री ललिता सिंह,भाजपा नेता कृष्ण कुमार गिहार इन सभी अतिथियों को मंच पर बुलाकर रेनबो सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक राजेश राज गुप्ता कमलापुरी,महोत्सव के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सोनकर,आयोजक उज्जवला जयसवाल ने
अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया परेड ग्राउंड में नारी सशक्तिकरण पर आधारित भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर जहां एक ओर बलरामपुर के युवा प्रतिभाओं को विविध कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण करने का बेहतर मौका मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण कोविड-19 जन जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों समाजसेवी जनों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें
सम्मानित करते हुए उनका हौसला बुलंद किया जा रहा है । महोत्सव मंच पर विविध कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की काफी धूम मची हुई है भारी संख्या में बलरामपुर नगरवासी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों की जनता इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच रही है जिसमें छोटे छोटे बच्चों का रोजाना संस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर प्रस्तुति की जाती है परिसर में सभी प्रकार की दुकानें झूला एवं तमाम मनोरंजन के साधन दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं शीतल महोत्सव प्रत्येक राज्य से आए हुए हस्तशिल्प हैंडलूम,हथकरघा, गृहोपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है प्रदर्शनी में मुंबई से स्टाइल के फर्नीचर,जेंट्स,सिल्क, कुर्ता,जींस आदि भी मिलते है । इस महोत्सव में प्रवेश निशुल्क है । उक्त कार्यक्रम में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर, नूरी जयसवाल,प्रमोद चौधरी,अपूर्व गुप्ता,गौरव पांडे,सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रिंस,नंद कुमार त्रिपाठी,शिवम मिश्रा,आदि मौजूद रहे ।
ब्यूरो सन्तोष गुप्ता जिला बलरामपुर