ज़िला उन्नाव/भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के उन्नाव जिला मंत्री हर्ष मनु शुक्ला अपनी टीम द्वारा आज किसानों की फसलों को लेकर जहां किसान रात रात जग रहा है वही किसान अपनी फसलों को बचाने की पूरी तरह बंदोबस्त करता है तो वही लगाए गए तारों से पूरी तरह जख्मी हुई गाय को आज जब फिर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला मंत्री हर्ष मनु शुक्ला को जानकारी हुई तो अपनी टीम द्वारा किया गया ट्रीटमेंट और ऐसे ही हमेशा से ही भारतीय गौ रक्षा वाहिनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी के साथ कई प्रदेशों में निभाती आ रही है बिना कि किसी स्वार्थ व कोई सरकारी दान दक्षिणा अपने ही कर्मों का कर्म और बेजुबान जानवरो की दुआएं लेकर काम करते नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां हमेशा की तरह सिर्फ और सिर्फ अपनी रोटियां सेंकती दिखाई देती है यहां तक कि गौ रक्षा के नाम पर कई कई संगठन बने हैं लेकिन कई तो सिर्फ अवैध वसूली तक सीमित रह गए हैं बेजुबान जानवरों की देखभाल व इनके दर्द को समझने वाला सिर्फ उत्तराखंड से लेकर और कई प्रदेशों में भारतीय गौ रक्षा वाहिनी ही है जो अपनी बखूबी भी ईमानदारी से भागीदारी निभा रही है।
रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव।