जनपद फिरोजाबाद के नगर टूंडला में बारिश शुरू होने से पहले ही नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया तली झाड़ नालों की सफाई का अभियान नगर पालिका सफाई कर्मी की टीम बारिश शुरु होने से पहले इस काम में लग गई है बताते चलें हर साल बारिश शुरु होने पर टूंडला नगर में नागरिकों को जलभराव तथा नालों की रोक तथा नालियों की गंदगी की वजह से रोक से सड़कों पर पानी भर जाता था जिससे नागरिकों को निवासियों को बहुत परेशानी होती थी अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार जी ने बताया यह अभियान अभी से शुरू किया गया है जिससे कि हम बरसात से पहले सारे नाले नालियों की तली झाड़ सफाई कर देंगे और हमारी टीम इस कार्य में पूरी तरह से लगी हुई है जिस से आने वाली बरसात में कोई परेशानी नहीं होगी
रविंद्र कुमार सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज जिला ब्यूरो चीफ फीरोजाबाद