महराजगंज जनपद के बरगदवा बाजार थाने पर सम्पन्न हुआ समाधान दिवस जिसमें , प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ,एस आइ, एच एस बघेल,एस आइ श्याम सुन्दर चतुर्वेदी, राजस्व कर्मचारी तहसील से लेखपाल रामजीत, लेखपाल सुबाष गुप्ता, लेखपाल सुनील वर्मा , लेखपाल ऐनुल हक , समाधान दिवस में पहुंचे ,ग्राम सभा खैरहवा जंगल टोला खैराटी से सब्बीर पुत्र हदीश , का प्रार्थना पत्र आया जिसको हल्का लेखपाल सुबाष गुप्ता को को निरीक्षण कर समाधान के लिए दिया गया। समाधान में खैरहवा दूबे से नारद यादव ,सिहाभार से रामानन्द चौहान, ,मोहनापुर से पूर्व प्रधान रामदास सहानी,सुरेश ,रामचन्दर गिरी,संतोष पाण्डेय,आदि लोग उपस्थित थे।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की रिपोर्ट।