आज दिनांक 6/04/2021 को सशस्त्र सीमा बल बरगदवा ने रात्रि में नाका लगाकर अशोगवा पोखरी से भारी मात्रा में नेपाली शराब पकड़ी है नेपाली मदिरा 660 बोतल थी और दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में (1) संतोष कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ग्राम सभा नारायनपुर, थाना बरगदवा
पोस्ट देवघट्टी थाना बरगदवा(2)राजेन्द्र प्रसाद पुत्र डोमई ग्राम नरायनपुर पोस्ट देवघट्टी थाना बरगदवा
के निवासी है। सशस्त्र सीमा बल के टीम में शामिल कार्मिक – उप निरीक्षक जवाहर लाल,मुख्य आरक्षी सन्तोष कुमार, एवम किशोर कुमार,आरक्षी राहुल मिश्र ,एवम कमलेश कुमार ,शामिल थे।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति एवम मदिरा को पुलिस स्टेशन बरगदवा को सुपुर्द कर दिया गया।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की रिपोर्ट।