प्रतापगढ़।शनिवार को दुर्गागंज बाजार में स्थित बैंक बड़ौदा द्वारा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजित किया गया।जिसमे सुल्तानपुर,गाँधीबाजार,रामापुर, रानीगंज,के शाखाएँ सम्लित रही।रिजिनर मैनेजर(वाराणसी)संजय कुमार ने बताया कि ऋण समाधान शिविर में एनपीए खाते में बकाया ऋण जमा कराने में 35 से 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।सभी ग्राहक इसका लाभ ले। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मनोरंजन सिंह ने बताया कि पुराने खाते, खराब खाते, केसीसी, ट्रैक्टर लोन, मुद्रा लोन, शिक्षा लोन सहित कई प्रकार के सरकारी योजनाओं में लिए गए लोन
जिसका बकाया चल रहा हैं। उनको बकाया ऋण एकमुश्त जमा कराने पर 35 से 40 प्रतिशत की राशि की छूट दी जाएगी।यह सात दिनों दिनों से लगातार बैंक कर्मियों द्वारा जाकर जागरूक किया जा रहा था।साथ ही ऋण वाले काश्तकारों को एवं ऋण धारियों को विस्तार से समझाया। शाखा प्रबंधक ने मनोरंजन सिंह ने बकाया ऋण धारियों से एक मुश्त ऋण जमा करवा कर लाभ लेने की अपील की है।लाभार्थी गुल्लू उर्फ महानंद,प्रमिना देवी,किशन किशन कुमार शुक्ला, मो०रशीद,गोविंद कुमार सरोज,सहित अन्य लोगों को सेक्शन लेटर देकर सम्मानित किया।मौके पर मौजूद बैंक कर्मी रिकवरी ऑफिसर सौरभ सगर, कुमुद रंजन, रोहित अग्रवाल,दीपक कुमार, प्रभात कुमार मौर्या, सोनू केशरवानी, मनोज केशरवानी,सुनील कुमार मौर्या,राजेन्द्र कुमार,गोविंद कुमार, आर०के सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
मोहम्मद सलमान ब्यूरो प्रमुख प्रतापगढ़
मो,9415151985