उन्नाव/विगत दिनों बार एसोसिएशन तहसील बांगरमऊ की अगली कार्यकारिणी पदाधिकारियों की तहसील सभागार में उन्नाव बार अध्यक्ष चुनाव ने शपथ दिलाई।जिसमें अध्यक्ष विष्णुकांत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्रा, महामंत्री छोटेलाल कोषाध्यक्ष रवि कनौजिया,कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र बाबू व प्रभात मिश्रा व अरविंद कुमार तथा गवर्निग काउंसिल सदस्य शिव कुमार गिरीश कुमार अग्निहोत्र, अजीत शुक्ला व शैलेंद्र कुमार निर्विरोध अपने अपने पदों पर निर्वाचित हुए थे। आज उन्नाव बार अध्यक्ष रामशंकर यादव ने तहसील सभागार में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला,उप जिलाधिकारी दिनेश सिंह,मंत्री जितेन्द्र सिंह, तहसीलदार रश्मि सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा मंच पर मौजूद रहे। इस मौके पर आफताब हैदर, कृष्णकांत कनौजिया,मुजम्मिल, महमूद आलम , मनोज सेंगर ,मनोज गौतम,कमल कांत तिवारी, प्रतीक कटियार आदि अधिवक्ता सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। सभा का संचालन पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र शुक्ला ने किया।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव