लखीमपुर खीरी-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना निघासन पुलिस द्वारा ढखेरवा पढुवा मार्ग साइफन बहदग्राम पठाननपुरवा के पास से एक नफर अभियुक्त दीपू पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम बाजार कस्बा थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अवैध नशीला पदार्थ 300 अदद टेबलेट ALPRASAFE (0.5mg) बरामद किया गया| जिसके संबंध में थाना निघासन पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
नुरुद्दीन इंडिया हेड आज का अपराध न्यूज़ लखीमपुर खीरी
📱9140111179-9415519094