पीलीभीत/परिवहन विभाग द्वारा एल एच शुगर मिल में चलाए जा रहे रिफ्लेक्टिव टेप अभियान का निरीक्षण किया गया। एआरटीओ अमिताभ राय द्वारा निकास द्वार पर सभी ट्रैक्टर ट्रॉली जिन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं उनका रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए तथा यार्ड में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा बिना बैक लाइट एवं बिना रिफ्लेक्टर के ट्रकों को प्रवेश न करने के निर्देश दिए गए। रहा इसके पश्चात मझोला मार्ग से दो बेतरतीब गन्ना भरे हुए ओवरहाइट ट्रकों का चालान किया गया की गयी कार्यवाही।इसके अतिरिक्त पीटीओ राकेश मोहन द्वारा बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर पांच वाहनों का टैक्स एवं ओवरलोड में चालान किया गया गजरौला में एक बकाया वाहन सीज की गई। द्धारा ।
रि. योगेश गुप्ता आज का अपराध व्यूरोचीफ जनपद पीलीभीत