जिला मैनपुरी के थाना बरनाहल ग्राम दरगाह पुर में खाना बनाने वाले चूल्हे पर ईटें लगाने के ऊपर कुछ कहासुनी हो गई थी जिससे बंटू उर्फ अजब सिंह ने अपने बेटे राहुल के साथ बंटू पर गोली चला दी थी जिससे बंटू की तबीयत ज्यादा खराब होने पर हॉस्पिटल
रेफर कर दिया था जहां उसकी मृत्यु हो गई थी मृत्यु
के बाद अभियुक्त राहुल फरार चल रहा था अजब सिंह और राहुल ने मिलकर यह अंजाम दिया था राहुल फरार चल रहा था दिहुली चौराहे पर सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा एस ओ थाना बरनाहल ने जिंदा कारतूस और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
रिपोर्ट/डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी