फ़िरोज़ाबाद/थाना टुण्डला की QRT में तैनात सिपाही शिवराम गौतम ने दिखाई ग़ज़ब की बहादुरी।
-अपहृत 8 साल के बच्चे को एक कुँए से तत्काल सकुशल निकाला।
-अपहृत पिछले 48 घंटे से कुँए में पड़ा पड़ा जीवन और मौत से जूझ रहा था।
-पुलिस के सर्च ऑपरेशन द्वारा जब जानकारी हुई तो बिना कोई समय गँवाए सिपाही उतर गए 70 फ़ीट गहरे कुँए में।
-और मासूम को निकाल लाए सकुशल। मासूम है पूरी तरह से ख़तरे से बाहर।
-मासूम के माता-पिता और समूची जनता ने पुलिस विभाग की की भूरि भूरि प्रशंसा।
-बहादुर और निष्ठावान सिपाही को एसएसपी अजय कुमार ने दिया ₹ 11,000/- का ईनाम और प्रशस्ति पत्र।
-एसएसपी ने कहा, हमें और विभाग को सिपाही ने किया गौरवान्वित। सभी पुलिस जनों के लिए अनुकरणीय कार्यवाही है यह।
आज का अपराध न्यूज़।
ब्यूरो रिपोर्ट ज़िला फिरोजाबाद।